सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

होम लोन रिजेक्ट क्यों होता हैं | What are the reasons for loan rejection?

होम लोन रिजेक्ट क्यों होता हैं | What are the reasons for loan rejection? 

होम लोन रिजेक्ट क्यों होता हैं | What are the reasons for loan rejection? होम लोन लेते समय सभी के मन में एक चिंता होती हैं की हमारा होम लोन पास होगा या नहीं, इसके बावजूद काफी जांच पड़ताल करने और होम लोन दस्तावेजो को समझने के साथ ही साथ इसकी प्रोसेस को समझ लेने के बाद हम किसी बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी में होम लोन आवेदक करते हैं. 

लेकिन थोड़े ही समय में हमें पता चलता हैं की हमारा होम लोन रिजेक्ट हो चुका हैं ऐसे में हमें ये पता नही चल पाता के वो कौनसे कारण हे जिसके चलते हमारे होम लोन को बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता हैं. आज की इस पोस्ट में हम होम लोन रिजेक्ट क्यों होता हैं इसकी जानकारी देंगे. 
  • आप सभी से निवेदन हैं की इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि यदि आप इसे आधा अधूरा पढेंगे तो हो सकता हैं आप कुछ जानकारी से वंचित रह जाए और आधी अधूरी जानकारी से आपको उचित लाभ भी न मिल पाए.
होम लोन की प्रक्रिया काफी जटिल होती हैं. और होम लोन सेंशन होना कई बातो पर आधारित होता हैं ऐसे में यदि किसी कारन से आपका होम लोन रिजेक्ट कर दिया जाता हैं तो उन कारणों को आपको होम लोन आवेदन करने से पहले ही समझ लेना चाहिये.

होम लोन लेने के लिए कम आय

होम लोन रिजेक्शन का सबसे बड़ा कारण होता हैं आपकी आय, यदि आपकी आय होम लोन की किश्त की चुकती के लिए पर्याप्त नहीं हैं तो आपका होम लोन आवेदन संभवतः बैंक या होम लोन देने वाली हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा. लेकिन आप ये कैसे पता लगा पाएंगे की आपकी आय होम लोन लेने के लिए योग्य हैं या नहीं तो आपको यहाँ ध्यान रखना होगा की 
  • कोई भी बैंक या वित्तीय संस्था आपकी आप का 45 से 50 गुना तक का लोन देती हैं इसका मतलब हैं की आपकी आय यदि 10 हजार हैं तो आप सिर्फ 4500/- से 5000/- तक की होम लोन की किश्त जमा करने के लिए योग्य हैं इस हिसाब से यदि आप किसी ऐसे बैंक में होम लोन के लिए आवेदन करते हैं जहा ब्याज दर 8% हो और आप चाहते हैं की आपको 20 सालो के लिए होम लोन चाहिये तो आपका सिर्फ 4.5 से 5 लाख लाख तक का लोन स्वीकृत हो सकता हैं. 
  • हालांकि यहाँ एक बात और ध्यान रखना जरुरी हैं की अलग अलग बैंक और हाउसिंग फाइनेंस में आय का आंकलन भी अलग अलग तरीके से किया जाता हैं लेकिन बेसिक रूप से इसी तरह आय का आंकलन होता हैं.

अत्यधिक लोन या उधारी

होम लोन जहा एक और आपकी कम आय को देखते हुए रिजेक्ट कर दिया जाता हैं वही दूसरी और उस आय में से समस्त उधारी और चल रही लोन की किश्तों को भी घटाया जाता हैं तो ऊपर दिए गए उदाहरण के समान्तर समझा जाए तो यदि आपकी आय 10 हजार हैं और वर्तमान में आपके कुछ लोन चल रहे हैं जिसकी सयुंक्त किश्त  5 हजार आप चुकाते हैं तो आपको होम लोन मिलना मुश्किल हो सकता हैं. 
  • क्योकि आप पर वर्तमान में ही अत्यधिक लोन का बोझ हैं ऐसे में नए होम लोन का बोझ आप वहन नहीं कर पायेंगे ये सभाविक भी हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर बैंक आपका होम लोन रिजेक्ट कर देती हैं.

अत्यधिक कम निवेश

होम लोन देते समय बैंक और लोन लेने वाले वित्तीय संस्थान आपकी आय की तुलना में आपके निवेश का भी आंकलन करती हैं इसका मतलब ये हैं की यदि आपकी आय ज्यादा हैं और आपने न के बराबर निवेश किया हुआ हैं तो भी आपका होम लोन रिजेक्ट किया जा सकता हैं लेकिन सामान्य तौर पर ये काफी बड़ा मुद्दा नहीं होता आप आपका निवेश बिजनेस अथवा घर की चीजो में बता सकते हैं बहुत से लोग जीवन बिमा, शेयर आदि फॉर्मल निवेश के बजाये सोने-चाँदी और सम्पत्ति पर निवेश करते हैं आप ऐसे किसी भी निवेश की जानकारी बैंक को देकर अपने लोन को स्वीकृत करा सकते हैं.

होम लोन के अस्वीकृत बिल्डर या कालोनी

कई बार लोग सम्पत्ति को खरीदने का मन ऐसी जगह या कालोनी में बना लेते हैं जो बैंक में अस्वीकृत की श्रेणी में आता हैं इसका कारण चाहे जो हो जैसे क्लियर टायटल न होना, बिल्डर या कालोनाइजर का पुराना रिकार्ड बैंक में ठीक न होना आदि तो आपको चाहिये की जब भी आप होम लोन लेना चाहे तो और सम्पत्ति की तलाश करे तो एक बार उस बैंक से उस कालोनी या बिल्डर की सम्पत्तियों के बारे में जरुर जानकारी ले ले जहा आप मकान या सम्पत्ति खरीदने का सोच रहे हैं.

होम लोन के लिए अयोग्य अथवा अधूरे संपत्ति दस्तावेज

होम लोन रिजेक्ट होने के कारणों में का एक और बड़ा कारण होता हैं की अयोग्य अथवा अधूरे सम्पत्ति के दस्तावेज, जी हाँ यदि आपकी सम्पत्ति के अथवा आप जो सम्पत्ति खरीद रहे हैं उसके दस्तावेज अयोग्य अथवा कम हैं तो संभव हैं आपका होम लोन रिजेक्ट कर दिया जाए ऐसा इसलिए क्योकि बैंक या वित्तीय संस्था सम्पत्ति के दस्तावेजो में ज़रा भी कमी पेशी नहीं रखती और वो तभी लोन स्वीकृत करती हैं जब किसी सम्पत्ति के दस्तावेज पूर्ण होते हैं.
  • होम लोन रिजेक्शन के इस कारण से बचने के लिए आपको यह करना चाहिये की एक बार लोन आवेदन के पहले सभी सम्पत्ति के दस्तावेज अपने बैंक या उस वित्तीय संस्था को दिखा देना चाहिये जहा आप होम लोन के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं.

खराब क्रेडिट स्कोर

होम लोन रिजेक्ट होने के कारण में सबसे प्रमुख कारण हैं – खराब क्रेडिट स्कोर, आज आप चाहे होम लोन ले या पर्सनल लोन, कोई मोबाईल फोन खरदने के लिए लोन ले या गाडी खरीदने के लिए लोन, लगभग हर लोन लेने के पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता हैं. 
  • क्रेडिट स्कोर को सामान्य भाषा में समझा जाए तो एक 3 अंको का स्कोर होता है जिसमे 750 से ज्यादा अंक लोन देने के लिए ठीक माने जाते हैं. 
  • ऐसे में यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब हैं तो निश्चित हैं आपको लोन मिलना मुश्किल होगा. 
  • हालांकि आज इस देश में कई ऐसी वित्तीय संस्था हैं जो ख़राब क्रेडिट स्कोर पर होम लोन देने का काम करती है लेकिन उनकी फीस और होम लोन का ब्याज बहुत अधिक होता हैं. इसलिए आपसे अनुरोध हैं की अपना बेहतर क्रेडिट स्कोर बनाए रखे. 
  • यदि आपको नहीं पता की खराब क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारा जाता हैं तो हम आगामी दिनों में how to improve cibil score in hindi सीरिज शुरू करने जा रहे हैं जहा आप इस टोपिक को अच्छे से पढ़ सकते हैं और अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं.

होम लोन के लिए आय के दस्तावेज

होम लोन रिजेक्ट क्यों होता हैं इसका एक और मुख्य कारण होता हैं आपके आय के दस्तावेज, आज लगभग हर बैंक बिना आय के दस्तावेज के लोन नहीं देती इसलिए आपको इसपर विशेष ध्यान रखना होगा – 
  • आय के दस्तावेज वो होते हैं जिसके माध्यम से बैंक या वित्तीय संस्था को आपकी आय के आकलन करने में आसानी हो जैसे – यदि आप जॉब करते हैं तो सेलेरी स्लिप, फॉर्म न.16, जॉब ऑफर लेटर, जॉब अपोइन्टमेंट लेटर तथा बैंक सेलेरी खाता ये आपके आय के दस्तावेज होंगे. 
  • यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं तो बैंक खाता, इनकम टैक्स रिटर्न, इनकम की बेलेंस शीट आदि आय के दस्तावेज होंगे तो ध्यान रखे यदि आप बड़ा होम लोन चाहते हैं तो आपको हर हाल में इस तरह के इनकम दस्तावेज होम लोन के लिए आवश्यक होंगे. 
  • यदि आपके पास आय के दस्तावेज न हो तो बिना इनकम प्रूफ के होम लोन आज कुछ हाउसिंग फाइनेंस करती हैं और यदि आपको इन कम्पनियों के बारे में जानना हैं तो आप इस ब्लॉग पर अन्य ऐसे आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसके माध्यम से आप बिना इनकम प्रूफ होम लोन कैसे लें, ये जान सकते हैं.

रोजगार का कम अनुभव

होम लोन रिजेक्ट होने का एक और कारण हैं आपके एम्प्लोयेमेंट की स्टेबिलिटी अर्थात आप जो भी काम करते हैं जॉब या बिजनेस उसमे पर्याप्त अनुभव का न होना. 
  • आज बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कम्पनिया होम लोन के लिए कम से कम 5 वर्षो की एम्प्लोयेमेंट स्टेबिलिटी देखती हैं ऐसे में यदि आपकी स्टेबिलिटी इससे कम हुई तो आपको होम लोन मिलने में समस्या आ सकती हैं, किन्तु इसके दुसरे पक्ष देखे जाये यदि आप अन्य चीजो में ठीक हैं तो इसे इग्नोर करके भी लोन आपको मिल सकता हैं.

अत्यधिक होम लोन आवेदन

एक बार होम लोन रिजेक्ट हो जाने के बाद में बार बार होम लोन के लिए एप्लीकेशन करना भी आपके लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं ऐसा करके आपका न केवल हर बार होम लोन रिजेक्ट होगा बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका बुरा असर पडेगा. क्योकि आप जब भी किसी लोन के लिए आवेदन करते हैं तो क्रेडिट स्कोर में वह एप्लीकेशन इंक्वायरी में प्रदर्शित होती हैं ऐसे में ज्यादा इंक्वायरी के कारण आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से गिरता हैं.

होम लोन के लिए उम्र

सामान्यत: होम लोन लेने के लिए सभी बैंक और वित्तीय संस्थानों में उम्र का निर्धारण 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में तय होता हैं ऐसे में यदि आप इस उम्र के दायरे में नहीं आते तो संभव हैं की आपका होम लोन रिजेक्ट कर दिया जाए.

अन्य लोन या क्रेडिट कार्ड बिल का न चुकाया जाना

यदि आपमें ये गलत आदत हैं की आप अपने लिए हुए दुसरे लोन तथा क्रेडिट कार्ड के देय का भुगतान नहीं करते तो ये आप पर भारी पड़ सकता हैं.
  • यह आपको डिफाल्टर की श्रेणी में दर्शाता हैं.
  • एक से ज्यादा लोन या क्रेडिट कार्ड अकाउंट में यदि आप डिफाल्टर हैं तो आपको लोन मिलना मुश्किल ही नहीं बहुत मुश्किल हो सकता हैं.
  • ऐसा होने से दूसरी और आपका क्रेडिट स्कोर पहले से ही खाराब होगा और खराब क्रेडिट स्कोर पर लोन मिलना अत्यंत कठिन होता हैं.
  • हालाँकि आज कुछ प्रायवेट वित्तीय सस्था खराब क्रेडिट स्कोर पर लोन की पेशकश करते हैं लेकिन आपको संभल के ऐसे किसी झांसे में पड़ना चाहिये.

होम लोन आवेदन में दी गयी असत्य जानकारी

कई बार जानबूझ के अथवा जल्दबाजी में हम होम लोन के आवेदन फॉर्म में कई जानकारी छोड़ देते हैं और बैंक जब वह जानकारी सत्यापित करने का प्रयास करता है तो वो या तो अधूरी मिलती हैं या असत्य ऐसे में आपका होम लोन रिजेक्ट हो जाता है इसलिए आपको यहाँ सजेशन हैं की आवेदन करते समय कोई भी जानकारी न तो अधूरी दें या असत्य दें.

होम लोन की अत्यधिक राशि की मांग

कई बार हम ऐसी सम्पत्ति का चुनाव कर लेते हैं जो हमारे बजट के बाहर होती हैं और हमें ज्यादा से ज्यादा लोन की आवश्यकता पड़ती हैं लेकिन हमें ध्यान रखना होगा की किसी भी सम्पत्ति के मूल्य का लगभग 80 से 90 फीसदी तक ही होम लोन स्वीकृत किया जाता हैं अतेव यदि आप ऐसी गलती कर रहे हैं तो इससे हमेशा बचे.

सह-आवेदक का न होना

कम आय के चलते यदि आपका होम लोन रिजेक्ट हुआ हैं तो बैंक आपको सह-आवेदक की मांग करती हैं जिसकी आय आपके जितनी या थोड़ी कम हो ऐसे में यदि आप सह-आवेदक उपलब्ध नहीं करा पाते तो भी बैंक या वित्तीय संस्था आपके होम लोन आवेदन को अस्वीकृत कर देती हैं.

अच्छा ग्यारंटर न उपलब्ध करा पाना

कई बार बैंक द्वारा विभिन्न पक्षों को देखकर आपके होम लोन की सुरक्षा के लिए एक अच्छे ग्यारंटर की मांग करती हैं मसलन ऐसा इसलिए होता हैं जब आपकी प्रफाइल बैंक को कही न कही मजबूत नहि लगती अथवा आपका व्यापार या जॉब स्थाई नहीं लगता तो बैंक या वित्तीय संस्था आपको ग्यारंटर लाने के लिए कहती हैं. और यदि आप इसे उपलब्ध नहीं करा पाए तो संभव हैं तो आपका होम लोन फिर से रिजेक्ट हो सकता हैं.

होम लोन रिजेक्शन के कारण | होम लोन रिजेक्शन रीजन इन हिंदी  - तो दोस्तों ये थे 15 ऐसे पॉइंट जो ये दर्शाते हैं की आपका होम लोन कब और क्यों रिजेक्ट किया जाता हैं. बैंक या वित्तीय संस्था जब भी आपके होम लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती हैं तो इन सभी पॉइंट को अच्छे से देखती हैं और यह तय करती हैं की आपके आपके आवेदन की स्वीकृति होगी या नहीं वैसे इसके अलावा भी कई पॉइंट होते हैं जिसके आधार पर आपके होम लोन की स्वीकृति का निर्धारण होता हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. 


निचे दी गयी अन्य पोस्ट भी पढ़े :

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY : आज के समय में फाइनेंस फिल्ड तेजी से ग्रो कर रही हैं और इसी का नतीजा हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले रहे हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन,कंज्यूमर लोन या होम लोन, इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में लोन डीस्त्रीब्युशन के कारण फाइनेंस कम्पनियों के सामने कई तरह की समस्याये भी आ रही हैं. उन्ही में से एक बड़ी समस्या हैं रिकवरी.. और इस समस्या से निजात पाने के लिए फाइनेंस कम्पनिया ज्यादा से ज्यादा लोगो को रीकवरी ऑफिसर के रूप में जॉब दे रही हैं. तो आज के आर्टिकल में हम  recovery officerसे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.  अगर आप भी अपना करियर रिकवरी ऑफिसर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना  होगा. क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम न केवल रिकवरी ऑफिसर के कामो के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि  loan recovery officer  को कितनी सेलेरी मिलती हैं और यह जॉब आपको कैसे मिल सकती हैं इसकी भी पूरी जानकारी द

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ?

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ?  KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ? - देश में तेजी से डिजिटली लोन देने का काम कर रही हैं KREDITBEE. हालांकि इस एप के बारे में कई भ्रान्तिया हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन सभी भ्रांतियों को तोड़कर सही और गलत की जानकारी देंगे. KREDITBEE एक जानीमानी लोन एप हैं. जिससे अभी तक लाखो लोग लोन ले चुके हैं. लेकिन कुछ लोगो की इस एप से काफी शिकायते हैं लेकिन वो सभी शिकायते लोग लोन को डिफाल्ट कर देने के बाद कर रहे हैं. खैर आज हम इस एप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. KREDITBEE की जानकारी देने जा रहे हैं. इस POST में आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में ना केवल सबकुछ जान पायेंगे बल्कि आज हम निम्न पॉइंट पे बात करने वाले हैं. क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में KREDITBEE की टॉप 5 विशेषताएं क्रेडिटबी पर्सनल लोन ELIGIBILITY KREDITBEE DOCUMENTS KREDITBEE PROCESS KREDITBEE INTEREST RATE तो KREDITBEE से जुडी इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से समझना जरुरी हैं तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़े. A

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA

 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA एसबीआई लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको STATE BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की स्टेट बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और SBI LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं.  SBI LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK का OFFICIAL PARTNER होता हैं. STATE BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम SBI के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें SBI से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा हैं और लोन डीएसए एक पेशेवर

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE -  आज देश में सबसे ज्यादा JOB देने वाली FIELD बनते जा रही हैं FINANCE COMPANIES. आज FINANCE COMPANY ME JOB पाना न केवल आसान हैं बल्कि यहाँ थोड़े या बिना एक्सपीरियंस के JOB मिलना भी संभव हैं . आज हम कुछ ऐसी FINANCE COMPANY JOB बताने वाले हैं जो आपको आसानी से मिल सकते हैं . इतना ही नहीं आज हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आप FINANCE COMPANY JOB KAISE KAR SAKTE HAIN .  FINANCE COMPANY में JOB और SCOP  किसी भी FINANCE COMPANY MIAN JOB पाने के पहले आपको उसके JOB और करियर के स्कोप के बारे में पता करना जरुरी होता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश आज आर्थिक उन्नति की और बड़ रहा हैं और इसी स्कोप को देखते हुए आज बहुत सी FINANCE COMPANIES तेजी से भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर रही हैं . आज देश में बहुत सी FINANCE COMPANIES काम कर रही हैं इन सभी में बहुत से अंतर हैं. कोई FINANCE COMPANIES HOUSING FINANCE क्षेत्र में कार्यरत हैं तो कोई Non-banking finance FIELD में काम कर रही हैं . कोई Micro finance में अपना कद बड़ा रही है

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको HDFC BANK से जुड़कर HOME LOAN का काम शुरू करना हैं और एक HOME LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की एचडीएफसी बैंकिंग होम लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप HOME LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और HDFC HOME LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. HDFC HOME LOAN DSA KYA HOTA HAIN HOME LOAN DSA या HOME LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं. HDFC BANK अपने HOME LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर होम लोन डीएसए या HOME LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक होम लोन डीएसए का काम HDFC के लिए संभावित HOME LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें HDFC से H

AVIOM INDIA SE HOME LOAN KAISE LE

एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी एविओम इंडिया होम लोन  से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी -  स्वागत हैं आपका होम लोन से जुडी पोस्ट नम्बर 21 में, जिसका टाइटल हैं - एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम AVIOM INDIA HOUSING FINANCE होम लोन की जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस टोपिक से जुडी सभी बातो को आपको बताने के कोशिश करेंगे. HOUSING LOAN से जुडी इस जानकारी में आप निम्नलिखित पॉइंट्स के बारे में डिटेल्स में जान पायेंगे. 1.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी. 2.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट की विशेषताएं. 3.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN से किन किन कामो के लिए HOME LOAN ले सकते हैं ? 4.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE से HOME LOAN ब्याज की जानकारी. 5.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN चार्जेस की जानकारी. 6.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की योग्य

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BANK OF INDIA LOAN DSA

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की बीओआई बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और BOI BANK LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. BOI BANK LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं.  BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम BOI BANK के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें BOI BANK से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा

लोन डीएसए कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE

LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE - आज के समय में हम जब भी LOAN लेने जाते हैं तो एक व्यक्ति हमारी मदद करता हैं वो हैं एक LOAN AGENT या एक LOAN DSA | क्या आप जानते हैं ये LOAN DSA KYA HOTA HAIN ? और ये लोगो की LOAN दिलाने में मदद क्यों करता हैं ? LOAN दिलाने में इस LOAN DSA को क्या फायदा होता हैं और अगर आपको एक LOAN DSA बनना हैं तो आपको क्या करना चाहिये ? तो अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिये | क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको न केवल LOAN DSA KI JANKARI देंगे बल्कि आप एक  ऑनलाइन लोन डीएसए | HOW TO BECOME A LOAN DSA LOAN DSA KAISE BAN SAKTE HAIN ?  आपको LOAN DSA REGISTRATION कहा करना चाहिये ?  और अगर आप एक LOAN DSA बनते हैं तो आप कितना कमाते हैं ?  इन सभी बातो की जानकारी देने वाले हैं तो बिना देर किये आज की POST शुरू करते हैं | LOAN DSA JOB IN INDIA आज FINANCE INDUSTRY लगातार ग्रोथ कर रही हैं और इस INDUSTRY में करियर की सबसे ज्यादा संभावना हैं - LOAN और क्रेडिट के फिल्ड में | ऐसे में यदि

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन होम लोन इन ग्रामपंचायत : बहुत से लोग इस ब्लॉग पर अक्सर पूछते हैं की यदि कोई गाँव में रहता हैं तो क्या ग्रामपंचायत में होम लोन मिलता हैं ? इसके अलावा कई लोग होम लोन ग्रामपंचायत की इंक्वायरी करते हए भी मिलते हैं. तो आज हम आपके लिए एक ख़ास पोस्ट लेकर आये हैं. इस पोस्ट में आपके लिए एक ख़ास बैंक की ख़ास रूरल होम फाइनेंस स्कीम से आपको अवगत कराया जाएगा और साथ ही ग्राम पंचायत होम लोन से जुडी जानकारी आपको दी जाएगी. लेकिन इससे पहले हमारा अनुरोध हैं की इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़िए, क्योकि पूरा न पढने पर आपको सही जानकारी नहीं मिल पाएगी. होम लोन इन ग्रामपंचायत    से जुडी एक एक जानकारी आपके काम की हैं इसलिए हर पॉइंट को गंभीरता से पढ़े. ग्राम पंचायत से होम लोन किस बैंक से लें जैसा की हमने बताया कई लोग पूछते हैं की ग्रामपंचायत में होम लोन किस बैंक से लिया जाए. तो आपकी जानकारी और आज की पोस्ट के अनुरूप आज हम बताने जा रहे. एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक रूरल होम फाइनेंस प्रोडक्ट के बारे में, जी हां आज हम इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं. लेकिन य

लोन ग्यारंटी देने के प्रभाव | LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI

LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI कई लोग अपने या RELATIVES को LOAN दिलाने में मदद करते हैं | और उनके LOAN में अपनी GUARANTEE भी दे देते हैं | कई मामलो में तो ये भी देखने में आया हैं कि बिना जानकारी के किसी व्यक्ति का नाम अपने किसी दोस्त या RELATIVE के LOAN में GUARANTOR के रूप में दर्ज हैं | और ये जानकारी उन्हें तब मिलती हैं जब या तो सामने वाला LOAN चुकाना बंद कर देता हैं या जब GUARANTOR किसी BANK में LOAN के लिए आवेदन करने जाता हैं |  हमने इससे पहले भी कई पोस्ट LOAN GUARANTOR के विषय में बनायी हैं | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN लेने में मदद करने के लिए अपनी GUARANTEE देते हैं | तो इसका आपके CREDIT या CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ सकता हैं ?  तो अगर आप भी किसी को LOAN लेने में GUARANTEE दे रहे हैं, तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती हैं |  INDIA में ज्यादातर BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS अपने ग्राहकों का CREDIT SCORE चेक करने के लिए CIBIL यानी CREDIT INFORMATION BUREAU INDIA LIMITED की मदद लेती हैं |  CIBIL एक C