सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HOME LOAN न चुका पाने पर क्या करें | HOW TO MANAGE HOME LOAN BURDEN IN HINDI

HOME LOAN न चुका पाने पर क्या करें | HOW TO MANAGE HOME LOAN BURDEN IN HINDI 

क्या आपके ऊपर HOME LOAN के बर्डन सहित दूसरे LOAN को जमा करने की जवाबदारिया हैं ? क्या इन समस्त प्रकार के LOAN की INSTALMENT को जमा करने में आपको परेशानिया महसूस हो रही हैं ? तो आपको घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं. क्योकि इस पोस्ट में, मैं आपको कुछ TIPS देने जा रहा हूँ. इस पोस्ट को आखरी तक जरुर पढ़िए. क्योकि यदि आपने इसे आधा अधूरा पढ़ा तो हो सकता हैं आप कुछ जानकारिया मिस कर जाए और अधूरी जानकारी से आपको पूरा लाभ भी न मिल पाए. 

यदि आप HOME LOAN नहीं चूका पा रहे हैं और आप HOME LOAN की EMI को जमा करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं तो इसको MANAGE करने के बहुत से SOLUTION है. ऐसी SITUATION में ऐसे तमाम OPTION हैं जिनसे आपकी LOAN को जमा करने की PROBLEM से छुटकारा मिल सकता हैं. आज हम एक एक करके इन सभी OPTION पर बात करने वाले हैं. लेकिन HOME LOAN की EMI के भुगतान की असमर्थता में सबसे पहले आपको जानना होगा की यदि आप HOME LOAN की EMI नहीं जमा कर पाते तो क्या होगा ? 

आप HOME LOAN की EMI नहीं जमा कर पाते तो क्या होगा ?

अगर मकान खरीदने के लिए BANK या HOUSING FINANCE COMPANY से HOME LOAN लिया है, तो वे आपकी EMI नहीं आने पर RECOVERY के लिए कई तरह के PROCESS को अपना सकते हैं. चुकी HOME LOAN पूरी तरह से SECURED LOAN की केटगेरी में आता हैं. तो इस तरह के LOAN में आपकी PROPERTY पर LOAN देने वाले BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS का मालिकाना बंधन होता है, जब तक कि HOME LOAN का AMOUNT पूरी तरह से भुगतान नहीं हो जाता तब तक PROPERTY HOME LOAN देने वाले के पास बंधक होती हैं.

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिये कि, यदि कोई लगातार तीन महीने यानि 90 दिनों तक HOME LOAN की किस्त जमा नहीं कर पाता हैं तो सरफेसी एक्ट - 2002 के अधिनियमों के तहत LOAN देने वाले BANK या HOUSING FINANCE COMPANY को बकाया LOAN AMOUNT की वसूली करने के लिए मकान की नीलामी PROCESS शुरू करने का सम्पूर्ण अधिकार होता है. HOME LOAN की EMI चूकने पर LOAN DEFAULTER होने से CREDIT SCORE भी घटता हैं. जिससे जब भी कोई भविष्य में LOAN लेने की सोचता हैं तो उसके लिए LOAN लेना मुश्किल हो जाता हैं.

लेकिन आज हम बताने वाले हैं की LOAN DEFAULTER बनने से पहले ही कुछ TIPS को अपनाकर तथा मुश्किल हालात में HOME LOAN EMI को नियमित करने के क्या OPTION हो सकते हैं ? ताकि आप न तो LEGAL PROCESS में फसकर आपकी PROPERTY नीलाम कर बेठे और न ही आपका CREDIT SCORE खराब हो जाए. तो ऐसे कौनसे OPTION हैं जिससे आप HOME LOAN की EMI’S को MANAGE कर सकते हैं.

HOME LOAN की EMI’S के REGULAR भुगतान के लिए EMERGENCY FUND

कई बार INCOME के नियमित SOURCE में कमी के कारण आपका HOME LOAN REPAYMENT गड़बड़ा सकता हैं. ऐसा तब सभव हैं जब किसी की JOB चली जाए और उसके पास INCOME का कोई SOURCE न बचे. ऐसे में कोई HOME LOAN की EMI जितना AMOUNT SAVING A/C में रखकर, FD अथवा SIP जैसी INVESTMENT के आधार पर अपना EMERGENCY FUND तेयार कर सकते हैं. 
ऐसा FAND आपको तब तेयार करना चाहिये जब आपकी JOB नियमित चल रही हो, तथा अपनी SALARY का कम से कम 6-7 गुना तक का INVEST इसमें करते रहना चाहिये ताकि JOB चली जाने पर HOME LOAN की EMI को MANAGE कर सकें.

HOME LOAN के साथ HOME LOAN इंशोरेंस लें

आज जब भी कोई HOME LOAN लेने जाता हैं तो BANK/HFC’S उससे HOME LOAN के कवर पर बीमे का अनुरोध करती हैं लेकिन ये आपके LOAN की RISK को COVER करता हैं, इसी के साथ आपको SHORT TERM HOME LOAN HOME LOAN EMI INSURANCE COVER भी ले लेना चाहिये. यह INSURANCE आपकी JOB चली जाने पर आपके HOME LOAN की EMI’S को REGULAR रखने में आपकी HELP कर सकता हैं.

LIFE STYLE से जुटाए AMOUNT

SITUATION अगर यहाँ तक खराब हो जाए की JOB भी चली गयी हैं और कोई INCOME का 2ND SOURCE भी न बचे और इसके साथ ही आपकी जितनी भी SAVING थी वो भी खत्म हो जाए, तो ऐसे में आपके पास HOME LOAN को REGULAR करने के लिए 2ND रास्ते तलाशना आवश्यक हैं. इस तलाश को आप अपनी लाइफ स्टाइल से जुडी सम्पत्तियों को बेच कर ख़त्म कर सकते हैं - जैसे आपके पास यदि GOLD,SILVER,GADGETS,LUXURY ITEMS को बेचकर AMOUNT का ARRANGEMENTS कर सकते हैं. इससे न केवल आपको EMI को जमा करने में आसानी होगी बल्कि आप इस फंड से LONG TERM INVERTING करके भविष्य को भी SECURE कर सकते हैं.
इसके अलावा HOME LOAN EMI जमा करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं ? और आपको लगता हैं की आपकी INCOME की PROBLEM लम्बे समय तक चलने वाली हैं तो इन्ही पैसो से आपको HOME LOAN का PART PAYMENT करके HOME LOAN EMI AMOUNT REDUCES करना चाहिये. 

BANK या HOUSING FINANCE COMPANY से HOME LOAN REPAYMENT के विषय में बात

INCOME की PROBLEM यदि सच में गंभीर हैं और आपके पास कही से भी पैसो का ARRANGEMENT होना संभव नहीं हैं, तो आपको सीधे HOME LOAN देने वाली BANK या COMPANY को विभिन्न कारणों से अवगत कराकर EMI के PAYMENT के लिए कुछ TIME मांगने का REQUEST करना चाहिये.
BANK आपके पुराने रिकार्ड को देख सकते हैं और अगर वे चाहे तो ऐसा कर भी सकते हैं या आपके रिकार्ड के आधार पर आपको HOME LOAN REGULAR करने का कोई न कोई रास्ता अवश्य बता सकते हैं. वैसे BANK के पास कुछ OPTION होते हैं जिन्हें हम आगे NOTE DOWN करने वाले हैं.

HOME LOAN GRACE PERIOD या LOAN MORATORIUM

आपके RECORD के आधार पर BANK आपको कुछ MONTHS का GRACE PERIOD या HOME LOAN MORATORIUM यानी कुछ TIME तक के लिए EMI STOP की FACILITY दे सकती हैं. ताकि आप अपनी तात्कालिक FINANCIAL SITUATION को HANDLE कर फिर से HOME LOAN को REGULAR जमा कर सकते लेकीन यह पूर्णत BANK या FINANCIAL INSTITUTIONS पर निर्भर करता हैं.

HOME LOAN REFINANCING

यदि आपका पुराना RECORD सही हैं तो BANK आपको HOME LOAN REFINANCE का OPTION भी दे सकती हैं जिसमे आपको आपके बचे हुए LOAN पर फिर से EMI निर्धारित करके दी जा सकती हैं साथ ही BANK चाहे तो आपको कुछ और AMOUNT भी दे सकती हैं.

HOME LOAN RE-STRUCTURING

खराब FINANCIAL SITUATION को देखते हुए BANK आपके HOME LOAN के REPAYMENT RECORD तथा आपकी AGE तथा अन्य CRITERIA के BASE पर HOME LOAN RESTRUCTURE करके आपकी HOME LOAN की EMI को कम करके LOAN TENURE बढ़ा सकती हैं.

HOME LOAN के INTEREST को REST करना

BANK अपनी शर्तो के साथ वर्तमान HOME LOAN को LOW INTEREST पर ला सकता हैं यह INTEREST दर PUBLISH RATE के आधार पर NON DESCREMENTARY RATE OFFER के तहत BANK ऐसा कर सकते हैं. 

तो ये थे कुछ ऐसे TIPS जिसके आधार पर आप HOME LOAN ना जमा कर पाने पर इन TIPS को अपनाकर अपने HOME LOAN को REGULAR बनाए रख सकते हैं साथ ही नीलामी और खराब CREDIT SCORE से बच सकते हैं . उम्मीद हैं आपको अपने HOME LOAN को REGULAR करने कुछ महत्वपूर्ण OPTION मिले होंगे . आप FOLLOW कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे BANK से खराब HOME LOAN REPAYMENT के विषय में बात करते समय ध्यान रखे की ये पूर्णतया आपके पुराने RECORDS और BANK की अपनी INSTITUTIONAL POLICY’S पर निर्भर करता हैं.

ऐसी ही LOAN और FINANCE की जानकारी को पाने के लिए हमारे BLOG को FOLLOW जरुर करें. और हां इस पोस्ट को अपने और RELATIVES से शेयर करके उन्हें भी ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने में मदद करें. आपके मन में HOME LOAN, CREDIT SCORE, या किसी भी प्रकार की LOAN और FINANCE से जुडी जानकारी को लेकर कोई सवाल हैं तो COMMENTS करके जरुर पूछे.

निचे दी गयी अन्य पोस्ट भी पढ़े :

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY

फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY फाइनेंस कंपनी में रीकवरी ऑफिसर | LOAN RECOVERY JOB IN FINANCE COMPANY : आज के समय में फाइनेंस फिल्ड तेजी से ग्रो कर रही हैं और इसी का नतीजा हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा लोन ले रहे हैं, फिर चाहे वो पर्सनल लोन हो या बिजनेस लोन,कंज्यूमर लोन या होम लोन, इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा हैं. लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में लोन डीस्त्रीब्युशन के कारण फाइनेंस कम्पनियों के सामने कई तरह की समस्याये भी आ रही हैं. उन्ही में से एक बड़ी समस्या हैं रिकवरी.. और इस समस्या से निजात पाने के लिए फाइनेंस कम्पनिया ज्यादा से ज्यादा लोगो को रीकवरी ऑफिसर के रूप में जॉब दे रही हैं. तो आज के आर्टिकल में हम  recovery officerसे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं.  अगर आप भी अपना करियर रिकवरी ऑफिसर के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना  होगा. क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम न केवल रिकवरी ऑफिसर के कामो के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि  loan recovery officer  को कितनी सेलेरी मिलती हैं और यह जॉब आपको कैसे मिल सकती हैं इसकी भी पूरी जानकारी द

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ?

KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ?  KREDITBEE : आसान लोन या धोखा ? FAKE OR FRAUD ? - देश में तेजी से डिजिटली लोन देने का काम कर रही हैं KREDITBEE. हालांकि इस एप के बारे में कई भ्रान्तिया हैं लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन सभी भ्रांतियों को तोड़कर सही और गलत की जानकारी देंगे. KREDITBEE एक जानीमानी लोन एप हैं. जिससे अभी तक लाखो लोग लोन ले चुके हैं. लेकिन कुछ लोगो की इस एप से काफी शिकायते हैं लेकिन वो सभी शिकायते लोग लोन को डिफाल्ट कर देने के बाद कर रहे हैं. खैर आज हम इस एप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं. KREDITBEE की जानकारी देने जा रहे हैं. इस POST में आप क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में ना केवल सबकुछ जान पायेंगे बल्कि आज हम निम्न पॉइंट पे बात करने वाले हैं. क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में KREDITBEE की टॉप 5 विशेषताएं क्रेडिटबी पर्सनल लोन ELIGIBILITY KREDITBEE DOCUMENTS KREDITBEE PROCESS KREDITBEE INTEREST RATE तो KREDITBEE से जुडी इन सभी जानकारियों को पूरी तरह से समझना जरुरी हैं तभी आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसलिए पूरी जानकारी के लिए पोस्ट आखरी तक जरुर पढ़े. A

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA

 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA एसबीआई लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME SBI LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको STATE BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की स्टेट बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और SBI LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं.  SBI LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK का OFFICIAL PARTNER होता हैं. STATE BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम SBI के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें SBI से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा हैं और लोन डीएसए एक पेशेवर

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE

FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE FINANCE COMPANY ME JOB KAISE KARE -  आज देश में सबसे ज्यादा JOB देने वाली FIELD बनते जा रही हैं FINANCE COMPANIES. आज FINANCE COMPANY ME JOB पाना न केवल आसान हैं बल्कि यहाँ थोड़े या बिना एक्सपीरियंस के JOB मिलना भी संभव हैं . आज हम कुछ ऐसी FINANCE COMPANY JOB बताने वाले हैं जो आपको आसानी से मिल सकते हैं . इतना ही नहीं आज हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की आप FINANCE COMPANY JOB KAISE KAR SAKTE HAIN .  FINANCE COMPANY में JOB और SCOP  किसी भी FINANCE COMPANY MIAN JOB पाने के पहले आपको उसके JOB और करियर के स्कोप के बारे में पता करना जरुरी होता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश आज आर्थिक उन्नति की और बड़ रहा हैं और इसी स्कोप को देखते हुए आज बहुत सी FINANCE COMPANIES तेजी से भारत में अपना ओपरेशन शुरू कर रही हैं . आज देश में बहुत सी FINANCE COMPANIES काम कर रही हैं इन सभी में बहुत से अंतर हैं. कोई FINANCE COMPANIES HOUSING FINANCE क्षेत्र में कार्यरत हैं तो कोई Non-banking finance FIELD में काम कर रही हैं . कोई Micro finance में अपना कद बड़ा रही है

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA

एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME HDFC HOME LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको HDFC BANK से जुड़कर HOME LOAN का काम शुरू करना हैं और एक HOME LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की एचडीएफसी बैंकिंग होम लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप HOME LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और HDFC HOME LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. HDFC HOME LOAN DSA KYA HOTA HAIN HOME LOAN DSA या HOME LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं. HDFC BANK अपने HOME LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर होम लोन डीएसए या HOME LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक होम लोन डीएसए का काम HDFC के लिए संभावित HOME LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक एचडीएफसी बैंक होम लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें HDFC से H

AVIOM INDIA SE HOME LOAN KAISE LE

एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी एविओम इंडिया होम लोन  से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी -  स्वागत हैं आपका होम लोन से जुडी पोस्ट नम्बर 21 में, जिसका टाइटल हैं - एविओम इंडिया होम लोन से होम लोन कैसे लें | AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की जानकारी आज की इस पोस्ट में हम AVIOM INDIA HOUSING FINANCE होम लोन की जानकारी देने वाले हैं साथ ही इस टोपिक से जुडी सभी बातो को आपको बताने के कोशिश करेंगे. HOUSING LOAN से जुडी इस जानकारी में आप निम्नलिखित पॉइंट्स के बारे में डिटेल्स में जान पायेंगे. 1.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी. 2.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN के प्रोडक्ट की विशेषताएं. 3.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN से किन किन कामो के लिए HOME LOAN ले सकते हैं ? 4.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE से HOME LOAN ब्याज की जानकारी. 5.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN चार्जेस की जानकारी. 6.  AVIOM INDIA HOUSING FINANCE HOME LOAN की योग्य

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BANK OF INDIA LOAN DSA

बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए कैसे बने | HOW TO BECOME BOI BANK LOAN DSA – इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की यदि आपको BANK OF INDIA से जुड़कर LOAN का काम शुरू करना हैं और एक LOAN DSA बनना हैं तो उसकी क्या प्रोसेस होगी. साथ ही हम आज जानने की कोशिश करेंगे की बीओआई बैंक लोन डीएसए बनने के लिए क्या करना होगा और किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी साथ ही आज हम इसकी भी जानकारी देंगे की यदि आप LOAN का काम शुरू करके कैसे अच्छा कमा सकते हैं और BOI BANK LOAN DSA के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं. BOI BANK LOAN DSA KYA HOTA HAIN LOAN DSA या LOAN AGENT BANK या फाइनेंस कंपनी का OFFICIAL PARTNER होता हैं.  BANK OF INDIA अपने LOAN के काम को विस्तार देने के लिए समय समय पर लोन डीएसए या LOAN AGENT की नियुक्ति करती हैं. एक लोन डीएसए का काम BOI BANK के लिए संभावित LOAN ग्राहकों को ढूंढना हैं और एक बैंक ऑफ़ इंडिया लोन डीएसए अपने ग्राहकों की खोज बहुत से माध्यम से करता हैं और उन्हें BOI BANK से LOAN दिलाने में मदद भी करता हैं. यह मदद हालांकि एक पेशा

लोन डीएसए कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE

LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE LOAN DSA कैसे बने | LOAN DSA KAISE BANE - आज के समय में हम जब भी LOAN लेने जाते हैं तो एक व्यक्ति हमारी मदद करता हैं वो हैं एक LOAN AGENT या एक LOAN DSA | क्या आप जानते हैं ये LOAN DSA KYA HOTA HAIN ? और ये लोगो की LOAN दिलाने में मदद क्यों करता हैं ? LOAN दिलाने में इस LOAN DSA को क्या फायदा होता हैं और अगर आपको एक LOAN DSA बनना हैं तो आपको क्या करना चाहिये ? तो अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिये | क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको न केवल LOAN DSA KI JANKARI देंगे बल्कि आप एक  ऑनलाइन लोन डीएसए | HOW TO BECOME A LOAN DSA LOAN DSA KAISE BAN SAKTE HAIN ?  आपको LOAN DSA REGISTRATION कहा करना चाहिये ?  और अगर आप एक LOAN DSA बनते हैं तो आप कितना कमाते हैं ?  इन सभी बातो की जानकारी देने वाले हैं तो बिना देर किये आज की POST शुरू करते हैं | LOAN DSA JOB IN INDIA आज FINANCE INDUSTRY लगातार ग्रोथ कर रही हैं और इस INDUSTRY में करियर की सबसे ज्यादा संभावना हैं - LOAN और क्रेडिट के फिल्ड में | ऐसे में यदि

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन

होम लोन इन ग्राम पंचायत : अब गाँव में भी लीजिये होम लोन होम लोन इन ग्रामपंचायत : बहुत से लोग इस ब्लॉग पर अक्सर पूछते हैं की यदि कोई गाँव में रहता हैं तो क्या ग्रामपंचायत में होम लोन मिलता हैं ? इसके अलावा कई लोग होम लोन ग्रामपंचायत की इंक्वायरी करते हए भी मिलते हैं. तो आज हम आपके लिए एक ख़ास पोस्ट लेकर आये हैं. इस पोस्ट में आपके लिए एक ख़ास बैंक की ख़ास रूरल होम फाइनेंस स्कीम से आपको अवगत कराया जाएगा और साथ ही ग्राम पंचायत होम लोन से जुडी जानकारी आपको दी जाएगी. लेकिन इससे पहले हमारा अनुरोध हैं की इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़िए, क्योकि पूरा न पढने पर आपको सही जानकारी नहीं मिल पाएगी. होम लोन इन ग्रामपंचायत    से जुडी एक एक जानकारी आपके काम की हैं इसलिए हर पॉइंट को गंभीरता से पढ़े. ग्राम पंचायत से होम लोन किस बैंक से लें जैसा की हमने बताया कई लोग पूछते हैं की ग्रामपंचायत में होम लोन किस बैंक से लिया जाए. तो आपकी जानकारी और आज की पोस्ट के अनुरूप आज हम बताने जा रहे. एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक रूरल होम फाइनेंस प्रोडक्ट के बारे में, जी हां आज हम इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देने वाले हैं. लेकिन य

लोन ग्यारंटी देने के प्रभाव | LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI

LOAN GUARANTEE EFFECT ON CREDIT SCORE HINDI कई लोग अपने या RELATIVES को LOAN दिलाने में मदद करते हैं | और उनके LOAN में अपनी GUARANTEE भी दे देते हैं | कई मामलो में तो ये भी देखने में आया हैं कि बिना जानकारी के किसी व्यक्ति का नाम अपने किसी दोस्त या RELATIVE के LOAN में GUARANTOR के रूप में दर्ज हैं | और ये जानकारी उन्हें तब मिलती हैं जब या तो सामने वाला LOAN चुकाना बंद कर देता हैं या जब GUARANTOR किसी BANK में LOAN के लिए आवेदन करने जाता हैं |  हमने इससे पहले भी कई पोस्ट LOAN GUARANTOR के विषय में बनायी हैं | लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि, यदि आप किसी दोस्त या RELATIVE को LOAN लेने में मदद करने के लिए अपनी GUARANTEE देते हैं | तो इसका आपके CREDIT या CIBIL SCORE पर क्या असर पड़ सकता हैं ?  तो अगर आप भी किसी को LOAN लेने में GUARANTEE दे रहे हैं, तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम की हो सकती हैं |  INDIA में ज्यादातर BANKS या FINANCIAL INSTITUTIONS अपने ग्राहकों का CREDIT SCORE चेक करने के लिए CIBIL यानी CREDIT INFORMATION BUREAU INDIA LIMITED की मदद लेती हैं |  CIBIL एक C